चंदौली सकलडीहा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली में नवाचारी शिक्षण विधियों के प्रयोग हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। इस तीन दिवस में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषय नवाचार के विषय में बताया गया साथ ही विषय के अतिरिक्त डिजिटल लाइब्रेरी एवं नैतिक मूल्य एवं बोध के विषय में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से प्रकाश डाला गया । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नवाचार का प्रयोग कक्षा शिक्षण में अधिक अधिक से कैसे हो यह बताना था । प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में। डायट प्रवक्ता एवं प्रशिक्षण नोडल देवेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण को डायट के प्रवक्ता , डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ रामानंद कुमार, बिजेंद्र भारती केदार यादव ,प्रवीण राय, बैजनाथ पाण्डेय, लिली श्रीवास्तव, संतोष कुमार गुप्ता ने बारीकी से प्रशिक्षण देने का कार्य किया। प्रशिक्षण के तीसरे एवं अंतिम दिन में डायट प्राचार्य विकायल भारती ने संबोधित किया । अपने संबोधन में प्राचार्य सर ने कहा कि नवाचार सभी विषयों की आवश्यकता है । अतः आप सभी अपने विद्यालयों में नवाचार के माध्यम से बच्चों को सीखने और इंगेज करने में महती भूमिका निभा सकते हैं। प्राचार्य ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण में आए हुए शिक्षकों को दो कहानियां भी सुनाई एवं प्रशिक्षण के अंत में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट अलीम हाशमी

