Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा। जनपद के बरापुरवा गाँव में गुरुवार को आर्ट ऑफ लिविंग के तीन दिवसीय नवचेतना शिविर का आयोजन भागलपुर (बिहार) से आई उर्जावान शिक्षिका स्मृति मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय गणमान्य नागरिको के उपस्थिति में किया गया।

जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा नवचेतना शिविर के अन्तर्गत चलाये जा रहे योग-ध्यान प्राणायाम तथा अन्य यौगिक क्रियाओं से अपने को लाभान्वित किया।

इस दौरान शिक्षिका स्मृति मिश्रा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित एक गैर सरकारी अन्र्तराष्ट्रीय सामाजिक कल्याण हेतु कार्यरत सस्था है। जो विश्व के 180 देशों में फैला हुआ है।

संस्था का प्रधान कार्यालय बैंगलूरू में स्थित है। अभी तक संस्था ने भारत के लगभग कुल 7 लाख गांवों के सापेक्ष लगभग 1 लाख गावों में सामाजिक एवं आर्थिक सुधार के कार्य कियें है।

स्मृति मिश्रा ने शिविर में बताया कि यदि नवचेतना शिविर में बतायी गयी यौगिक विधियों का नियमित अभ्यास किया जाय तो शारीरिक स्तर पर कई बिमारीयों का निदान होता है।

मानसिक स्तर पर तनाव से मुक्ति एवं मन में शांति का अनुभव होता है। उन्होने यह भी बताया कि ध्यान आत्मा को पोषित करता है। मन को शांत करता है और प्रतिदिन के विभिन्न चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करता है। शिविर का समापन आगामी दिनांक 21 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को प्रथम विश्व ध्यान दिवस के कार्यक्रोपरांत सम्पन्न होगा।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: