चंदौली सकलडीहा । बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली में अंग्रेजों विषय के तीन दिवसीय रेमेडियल प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन हो गया। प्रशिक्षण प्रभारी एवं डायट प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 235 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अंग्रेजी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार से शेष 235 विद्यालयों के शिक्षकों को दूसरे चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अलग अलग दिनों में आंग्लभाषा शिक्षण संस्थान द्वारा तैयार किए गए मॉड्यूल से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने एक कहानी के माध्यम से अंग्रेजी के कुछ शब्दों समझाया । प्राचार्य सर ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षण की स्थिति को मजबूत बनाएं ताकि सभी बच्चे रिमेडियल टीचिंग का लाभ ले पाएं। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ बैजनाथ पाण्डेय , प्रवीण राय ,संदर्भ दाता मनीष तिवारी, संदीप दुबे, संजय, चरनजीत सिंह परमानंद सुरेंद्रनाथ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)