![Shaurya News India](backend/newsphotos/1733503716-1000625568.jpg)
वाराणसी, रामनगर:* पीएन कॉलेज, रामनगर में Innokriti टीम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला और प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यशाला में छात्रों को वायर्ड रोबोट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी रोबोटिक्स क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
कार्यशाला के दौरान छात्रों ने रोबोटिक्स के बुनियादी सिद्धांतों, डिजाइनिंग, और प्रोग्रामिंग की बारीकियों को समझा। कार्यक्रम के समापन पर हुई प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टीम आशीष और उनके सहयोगियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम उपेंद्र पाल और उनके सहयोगियों ने द्वितीया स्थान प्राप्त किया। साथ ही टीम गिरधर और उनके सहयोगियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन पर प्रमाणपत्र और पदक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रभास कुमार झा द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर शिक्षक आनंद कुमार दुबे, परवेज अख्तर, स्मृति मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह, और रविंद्र कुमार उपस्थित रहे। शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे छात्रों के तकनीकी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
Innokriti की ओर से अर्पित और सुमित ने कार्यशाला और प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। उन्होंने छात्रों को रोबोटिक्स के क्षेत्र में प्रेरित करते हुए नवाचार और तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा दिया।
कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्य, शिक्षकों, और Innokriti टीम का विशेष योगदान रहा। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को सीखने और अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए एक आदर्श मंच मिले।