Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली -सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक सुशील शर्मा जी रहे। विगत तीन दिवसीय चल रहे इस समय कैंप में बच्चों को डांस म्यूजिक ड्रामा आर्चरी शूटिंग जैसे उनके कैटिगरीज के बच्चों के प्रशिक्षित करने का प्रयास किया गया

समर कैंप में बच्चों को व्यस्त रखने का उद्देश्य कितना है कि अल्प समय में उनके जीवन में उपयोग आने वाले ज्ञान को वृद्धि करने का सिर्फ प्रयास है ,

 

जहां स्कूली शिक्षा नियमित है, वहां इस तरह के छोटे-छोटे एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों के अंदर सर्वाधिक विकास करने के एक पहल भी है बच्चों ने जो सीख उसका पूरे उत्साह के साथ अपने  स्कूल का टीचर और सम्मानित अतिथियों के बीच ऊर्जावान प्रस्तुति किया।

 

प्रबंधक सुशील शर्मा ने कहा कि स्कूल द्वारा समय-समय पर इस तरह का छोटे-छोटे आयोजन करने से बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है अपने जीवन में कुछ अच्छा करने का उपयोगिता कार्यक्रम माध्यम से जान पाते है मै अपनी तरफ से बच्चो को आशीर्वाद देता हूं

कि और अच्छा प्रदर्शन करते हुए  न केवल स्कूल का बल्कि अपने गुरूजनो के साथ अपने माता-पिता  एवं अभिभावको का नाम समाज मे और जनपद मे ऊंचा करें । इस दौरान अर्चना सोनी ,विशाल शर्मा,आकाश शर्मा,निक्की,रंजना,फैयाज,देवेन्द्र जालान,किरन,बिजयलक्ष्मी इत्यादि शिक्षक रहे मौजूद।

 

रिपोट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: