ओडिशा के संबलपुर जिले के नकटीदेउल इलाके में सोमवार को तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई।
इनमें एक छोटा हाथी भी शामिल है। रायराखोल डिवीजन DFO अरविंद मोहंती ने कहा कि ऐसा लगता है कि
शिकारियों के जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए बिछाए बिजली के तार के संपर्क में आने से हाथियों की मौत हुई है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।