थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23/24-12-2024 की रात में राजातालाब क्षेत्र में हुए ऑटो की चोरी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0235/2024 धारा 303(2)/317(2)/115(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। मामले का सफल अनावरण करने हेतु थाना राजातालाब पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.01.2025 को मुखविर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त (1) पृथ्वीराज S/O राजवीर विश्वकर्मा R/O ग्राम मुण्डी बकापुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर, (2) करन यादव S/O ओमप्रकाश R/O ग्राम सबेरार थाना कछवा जनपद मिर्जापुर, (3) इमरान अली S/O बनारसी R/O ग्राम जोगी भोगी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर, (4) अविनाश S/O सुरेश R/O ग्राम बशारतपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर, को मालवीय इण्टर कालेज शंहशाहपुर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 01 अदद चोरी हुआ ऑटो व ऑटो के पार्टस को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण –
अभियुक्तगणों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग दिनांक 23/24-12-2024 राजातालाब क्षेत्र से ऑटो को चोरी किये थे। आटो पकड़ा न जाए इसलिए इसका सामान अलग-2 कर बेचने के लिए ले जाने वाले थे कि आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया बरामद आटो के चेचिस नं0 से चालान एप्प के माध्यम से चेक किया गया तो दिनांक 24/12/2024 मे पंजीकृत मु0अ0सं0 235/2024 धारा 303(2),115(2) BNS से सम्बन्धित चोरी गये आटो वाहन सं0 UP 65 PT 9938 का है । तत्पश्चात अभियुक्तगणों से और पूछताछ किया गया तो बताये कि इसके अलावा एक मोटरसाइकिल दिनांक 01-01-2025 राजातालाब बैंक के सामने से किये थे जोकि होन्डा साइन था जिसका नं0 UP65AU9985 था । उसी दिन हम लोग उस वाहन को लेकर जा रहे थे तो देखे कि पुलिस चेकिंग कर रही है तो वह लोग डर के कारण राजातालाब सब्जी मण्डी में किनारे खड़ी करके छोड़कर भाग गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. पृथ्वीराज पुत्र राजवीर विश्वकर्मा, नि0 ग्राम मुण्डी बकापुर, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलंदशहर उम्र 25 वर्ष ।
2. करन यादव पुत्र ओमप्रकाश, नि0 ग्राम सबेरार, थाना कछवा, जनपद मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष।
3. इमरान अली पुत्र बनारसी, नि0 ग्राम जोगी भोगी, थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष ।
4. अविनाश पुत्र सुरेश, नि0 ग्राम बशारतपुर, थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद चोरी हुआ ऑटो व ऑटो के पार्टस ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु00अ0सं0 235/24 धारा 303(2),115(2),317(2) BNS थाना राजातालाब वाराणसी बनाम उपरोक्त।
2. मु0अ0सं0 02/2025 धारा 302(2) BNS थाना राजातालाब वाराणसी बनाम उपरोक्त ।
3. मु0अ0सं0 004/24 धारा 380,411,414,457 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर विरुद्ध पृथ्वीराज पुत्र राजवीर ।
4. मु0अ0सं0 0006/2024 धारा 380,411,414,457 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर विरुद्ध पृथ्वीराज पुत्र राजवीर ।
5. मु0अ0सं0 0012/24 धारा 380,411,414,457 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर विरुद्ध पृथ्वीराज पुत्र राजवीर ।
6. मु0अ0सं0 0281/23 धारा 380,411,414,457 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर विरुद्ध पृथ्वीराज पुत्र राजवीर ।
7. मु0अ0सं0 0093/2023 धारा 363/366 भादवि थाना पडरी जनपद मिर्जापुर विरुद्ध अविनाश कुमार।
8. मु0अ0सं0 0042/2023 धारा 120-B, 201, 302, 34, 364 थाना घोरावल जनपद सोनभद्र विरुद्ध करन पुत्र ओमप्रकाश ।
9. मु0अ0सं0 0045/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना घोरावल जनपद सोनभद्र विरुद्ध करन पुत्र ओमप्रकाश ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 रामदयाल यादव थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 विपिन पाण्डेय, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. उ0नि0 मो0 इमाम हसन, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. उ0नि0 प्रदीप कुमार पाण्डेय थाना राजातालाब वाराणसी
6. हे0का0 हंसराज यादव, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
7. हे0का0 सुरेन्द्र कुमार, थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
8. का0 राजू सोनकर थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
9. हे0का0 संतोष पासवान, सर्विलांस सेल, कमिश्नरेट वाराणसी ।
10. का0 मनीष कुमार, सर्विलांस सेल, कमिश्नरेट वाराणसी