![Shaurya News India](backend/newsphotos/1700056002-IMG-20231115-WA0195.jpg)
Chandauli news : शहाबगंज थाना क्षेत्र के बडगांवा झाल के पास मंगलवार को तेज रफ्तार दो बाईकों के आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे तीन युवक घायल हो सड़क पर ही कराहने लगे रास्ते से आ रहे मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाज सेवी संजय कुमार सिंह ने तत्काल आटो रिक्शा से स्थानीय घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज हेतु भेजवाया। जहां गंभीर चोट देखकर चिकित्सक ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम को बीकापुर साडीह गांव निवासी पवन पुत्र चंदा राम बाईक से घोड़सारी गाँव जा रहे थे जैसे ही वह ठेकहां गांव के पास पहुंचे कि सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पवन 18 वर्ष सारॉडीह, रोहित 18 वर्ष भुसीकृतपुरवा व शहाबगंज कस्बा निवासी सुफियान 17 वर्ष गिर कर घायल हो गए। घायलों को संजय सिंह ने आनन फानन समय रहते तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।
जहां पवन व सुफियान की हालत गंभीर देख प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. निलेश मालवीय ने इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रोहित का इलाज क़स्बा के निजी चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं घायलों कों लेकर पहुंचे ईलाज हेतु संजय कुमार सिंह द्वारा आर्थिक सहायता राशि देते हुवे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।
वही घटना की सूचना लगते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर पीड़ितो का हाल जाना और सीएमओ से वार्ता कर समुचित इलाज के लिए बोला।वही शहाबगंज थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।