![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713594190-883d4525-b3de-4072-8a12-3a780ffe92ea.jpg)
चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र गांव के पास मां बंगला भगौती देवी मंदिर के पास से बाइक सवार तीन मुंह बांधे बदमाशो ने तीन लाख 62 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये । हालांकि अभी तक कोई एप्लिकेशन नही बलुआ थाने में नही पड़ा है । मौके पर सीओ ,बलुआ इंस्पेक्टर व क्राइम ब्रांच जांच पड़ताल में जुटी है । मामला सन्दिग्ध बताया जा रहा है ।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713594056-1157398293.jpg)
मारूफपुर में कैशपार माइक्रो क्रेडिट का ब्रांच है । कैशपार कर्मी बृजेश कुमार व सत्यपाल ने मारूफपुर पुलिस चौकी पर पहुचकर पुलिस कर्मियों को बताया कि क्षेत्र से वसूली करके मारूफपुर यूनियन बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे । चकिया बिहारी मिश्र में बंगला माई भगवती के पास बाइक सवार मुंह बांधे युवकों ने धक्का मारते हुए तीन लाख 62 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हों गये । हालांकि अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नही दिये है । सूचना पर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा,बलुआ इंस्पेक्टर व क्राइम ब्रांच मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है । मामला सन्दिग्ध लग रहा है । ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713594098-113850058.jpg)
इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि अभी कोई एप्लिकेशन मिला नही है । जांच पड़ताल किया जा रहा है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जायेगा । फिलहाल इनके द्वारा बताने पर सीसी फुटेज चेक कर जांच पड़ताल किया जा रहा है ।
रिपोर्ट- अलीम हासमी