डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 के हावड़ा इण्ड पर स्थित स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के पास से आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान तीन लोगों को 252 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम प्लेटफार्म पर जांच पड़ताल कर रही थी।टीम जांच करते हुए प्लेटफार्म संख्या एक दो हावड़ा इण्ड पर स्थित स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के पास पहुंची। वहां तीन लोग संदिग्ध हाल में खड़े दिखाई दीए।पुलिस को देखकर तीनों हटने बढ़ने लगें। शक होने पर तीनों लोग से पूछताछ की गई।साथ ही उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दो अदद काले रंग का पिट्ठू बैग में 90-90 अदद ब्लू लाईम देशी शराब और प्रत्येक की धारिता 200 वहीं एक अदद सफेद रंग के झोले में रखा 72 शीशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया की आरोपी पूछताछ में बताया कि हम बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार प्रान्त में ले जाकर ऊँचे दामो में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।
रिपोर्ट चंचल सिंह