यूपीपीसीएल अध्यक्ष के निर्देश पर कार्रवाई
~~~~~ लखनऊः बिजली विभाग में घूस मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद यूपीपीसीएल अध्यक्ष के निर्देश पर देर रात तीन बिजलीकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित होने वालों में अवर अभियंता, सहायक अभियंता औऱ कार्यालय सहायक शामिल हैं। प्रवेश कुमार, कार्यालय सहायक, निर्माण खंड-प्रथम वाराणसी, मोनी कुमारी, अवर अभियंता, निर्माण खंड-प्रथम वाराणसी, सर्वेश कुमार यादव, सहायक अभियंता, निर्माण खंड-प्रथम को निलंबित किया गया है।