वाराणसीः राजकीय क्वींस कॉलेज के तीन शिक्षकों सत्यप्रकाश, कला शिक्षक, विनोद कुमार सिंह, खेल शिक्षक और नेहा सिंह, संगीत शिक्षिका को राज्यस्तरीय कला उत्सव और राज्यस्तरीय स्कूल बैंड टीम प्रतियोगिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए अपर मुख्य सचिव,माध्यमिक शिक्षा द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव और उप प्रधानाचार्य बृजेश सिंह द्वारा तीनों शिक्षकों को विद्यालय में प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। शिक्षकों की उपलब्धि से विद्यालय परिवार हर्षित और गौरवान्वित है।
प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक अपने समर्पण और ईमानदार प्रयास से ही शिक्षा और छात्रों के जीवन में बदलाव लाकर उपलब्धियों और सम्मान के योग्य बनता है। इन शिक्षकों की उपलब्धि से विद्यालय में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा।