Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा वन्य जीवों का शिकार कर पारिस्थितिकी तंत्र को हानि पहुंचाने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार. पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जीव जन्तुओं का अवैध शिकार कर पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र को क्षति पहुंचाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में गुरूवार की रात्रि को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जबकि 02 अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।

गौरतलब हो कि गुरूवार की रात्रि को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोखरही के दो डगरा पुलिया के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जबकि 02 अन्य अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मृत हिरन, जाल व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुए है ।

रिपोर्ट- सुनील यादव

 

इस खबर को शेयर करें: