Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बात की जाए टाइटन के कंपनी की तो भारत में टाइटन कंपनी ने अपनी एक बेहतरीन छाप छोड़ी है आज भारतवासी टाइटन कंपनी पर काफी विश्वास करते हैं और उसी का नतीजा है की टाइटन कंपनी दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है। क्योंकि टाइटन कंपनी अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करती हैं की क्वालिटी नंबर एक की होती है और इसीलिए टाइटन को लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
आज दिनांक 7.7.2025 को भोजूबीर भोजूबीर स्थित तहसील के सामने टाइटन कंपनी का भव्य उद्घाटन किया गया। किसने मुख्य अतिथियो में रणवीर सिंह रीजनल हेड टाइटन कंपनी एवं डॉ दिव्या सिंह डायरेक्टर संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी के कर कमलों से संपन्न हुआ। शोरूम के अधिष्ठाता अंकित शाह एवं अविरल शाह ने बताया कि नगर वासियों के लिए यह शोरूम खोला गया है जिससे उन्हें टाइटन कंपनी की घड़ी खरीदने के लिए दूसरे एरिया में जाना ना पड़े इसलिए आज भोजूबीर में काशी वासियों की मांग पर शोरूम का उद्घाटन किया गया।
अविरल शाह ने  बताया कि उद्घाटन के अवसर पर टाइटन कंपनी इस शोरूम पर घड़ियों पर विशेष छूट अपने ग्राहकों को दे रहे है जिसमें यह छूट 10 परसेंट की फ्लैट विशेष छूट एवं नए प्रोडक्ट पर अप टू 30% का डिस्काउंट अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। उद्घाटन के समय मुख्य रूप से उपस्थित रहे जितेंद्र शर्मा प्रदीप शाह प्रशांत शाह कुशल शाह रजनी शाह  व्यापारी नेटवर्क के फाउंडर अपूर्व मित्तल एवं समस्त व्यापारी नेटवर्क की टीम उपस्थिति रही।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: