Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर में रविवार को नेशनल मीडिया हेल्पलाइन व समाचार यूपी 24 न्यूज चैनल के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकार साथियो की बैठक सकुशल सम्पन्न हुई और कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी व संगठन की मजबूती पर जोर देने का दिशा निर्देश पत्रकार साथियो को दिया गया।पत्रकारों के हित में संगठन को और अधिक मजबूती देने पर उपस्थित साथियो ने चर्चा की।नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास के अध्यक्षता में बैठक/मीटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।वही बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास ने कहा कि जनता की आवाज को नौकरशाहों और सरकार तक पहुंचाने का काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को आज दबाने का काम किया जा रहा है,पत्रकारों में आपसी फूट डलवाकर अधिकारीगण पत्रकारों को कमजोर कर रहे हैं,लेकिन नेशनल मीडिया हेल्पलाइन संगठन व समाचार यूपी 24 न्यूज से जुड़े पत्रकार कमजोर नहीं हैं इसका सभी साथी ख्याल रखे और निष्पक्ष भाव से पत्रकारिता पर जोर दे।बैठक में पत्रकार उत्पीड़न के मामले को मजबूती से उठाने,सूचना विभाग द्वारा पत्रकारों की सूची सभी विभागों व थानों पर भेजवाने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई।साथ ही अपने ही जनपद में आने जाने के लिए टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स से मुक्त करने,पत्रकारों पर लगे किसी आरोप व मामले को पहले सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कराने के बजाय दोषी पाए जाने पर ही कार्यवाही करने सहित तमाम बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा की गई।सभी पत्रकारों ने एक मत होकर प्रस्ताव को पारित किया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार निशांत वाजपेयी ने कहा कि पत्रकारों में एकजुटता बहुत जरूरी है।इस अवसर पर कई पत्रकार साथियो ने अपने अपने विचार रखे।बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया।जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निर्भीक,निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया।जिसमें सभी ने एक स्वर में नेशनल मीडिया हेल्पलाइन संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि होली पर्व के बाद आगामी बैठक में संगठन के इकाई का गठन किया जायेगा।किसी भी पत्रकार साथियो द्वारा कोई भी उत्पीड़न इत्यादि की जानकारी संगठन को मिलती है तो सभी साथी मिलकर न्याय संगत कार्यवाही के लिए आला अधिकारियों से मिलकर पत्रक सौपने का कार्य करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास,समाचार यूपी 24 न्यूज के डायरेक्टर/सम्पादक पंकज उपाध्याय,सुनील उपाध्याय,अभिषेक दीक्षित,अजय तिवारी,अमित सिंह रतन प्रधान,शुभम शर्मा,शुभम वर्मा,रत्नेश राय,किशन सिंह,दुर्गेश मिश्रा,अरविंद कुमार सरोज,बृजेश यादव,महेंद्र प्रसाद,प्रकाश उपाध्याय,संदीप कुमार पटेल,अनिल मिश्रा,उमाशंकर मिश्रा,रविशंकर मौर्या,श्याम सुंदर पटेल,प्रदीप कुमार सिंह,अजय सिंह,रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा,अनिल राजभर,विश्वेश्वर नाथ,गुलाम सरवर खान,इमरान खान,आजाद खान,रिंकू शुक्ला,विजय लक्ष्मी तिवारी,प्रदीप कुमार उपाध्याय,निशांत वाजपेयी,जयचंद,रिंकू पाल,संदीप दूबे,हरीश सिंह,अशोक कुमार गुप्ता, मोहम्मद शाहरुख खान,असलम खान,धर्मेश विश्वकर्मा,राजेश्वर शर्मा,नंदलाल पटेल,उमेश कुमार, श्याम नारायण यादव,रीता देवी,अनूप कुमार,केके अवस्थी,प्रीतम कुमार चौबे,दीपू मिश्रा,योगेश मिश्रा इत्यादि सैकड़ो पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: