![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732702894-whatsapp_image_2024-11-26_at_7.12.38_pm.jpg)
चंदौली क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर में अमृत सरोवर पर मंगलवार को सम्बिधान दिवस पर ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह व सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को शपथ दिलायी ।
सेवड़ी हुदहुदीपुर में अमृत सरोवर पर भारत के सम्बिधान उद्देशिका के अवसर पर क्षत्रीय सम्राट महाराजा सुहैलदेव वैश्य अमृत सरोवर पर सर्वप्रथम साफ सफाई हुई ।
फिर ग्रामीणों को प्रधान आशुतोष सिंह व सचिव ज्ञानेंद्र कुमार बिंद ने सम्बिधान व स्वच्छता अखंडता की शपथ दिलायी ।
इस दौरान प्रधान ने कहा कि हम भारत के लोग भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न,समाजवादी,पंथ- निरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक,गणराज्य बनाने के लिए एक सतत प्रयासरत है । भारत का सम्बिधान हमलोगों को बहुत कुछ सिखाता है ।
इस अवसर पर अजय कुमार,सोनाली मिश्रा,महाबीर,चंद्रमा राम,जियाक्षी,मटरू,पंकज सिंह,चंद्रभूषण सिंह,राजकिशोर सिंह आदि उपस्थित रहे ।