Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः विद्युत कर्मचारियों, अवर अभियन्ताओं एव अभियंताओं से सम्बन्धित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार अवर अभियन्ता एवं अभियन्ताओं ने मंगलवार मंगलवार प्रातः 8 बजे से पूर्ण कार्य बहिष्कार कर भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल  के कार्यालय के समक्ष जोरदार  प्रदर्शन कर सभा की.

सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रबन्धन की हठवादिता के कारण पूरे उत्तर प्रदेश के सभी अभियन्ता,अवर अभियन्ता एवं कर्मचारी अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर उतर गये हैं. वक्ताओं ने कहा की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 2000 में सम्पन्न लिखित समझौता एवं गजट का उल्लंघन कर उर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन एवं अध्यक्ष उर्जा निगम द्वारा कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं को भी वापस लिया जा रहा है, जो घोर आपत्तिजनक है. कई राज्य सरकारो ने संविदा/निविदा कर्मचारियों को नियमित सेवा मे ले लिया है किंतु उत्तर प्रदेश के ऊर्जा निगमों में संविदा/निविदा कर्मचारियों को नियमित करने में आना-कानी की जा रही है.
 जब कि आज इन्ही संविदा व निविदा कर्मचारी द्वारा विद्युत उप केंद्रो,लाइनों,कार्यालयों का सफलतापूर्वक कार्य सम्पादित किया जा रहा है,कर्मचारियों को तीन पदोन्नति के टाइम स्केल की सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है. विद्युत कर्मचारियों,अवर अभियन्ताओं एवं अभियन्ताओं  के कार्य बहिष्कार से सभी कार्यालयों में ताले लटक रहे थे, सभी कॅश काउंटर बंद रहे, कर्मचारियों ने प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सभा की अध्यक्षता ई0 रामकुमार ने एवं संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया.

सभा के पश्चात हजारो बिजलिकर्मियो,अभियन्ताओं एवं अवर अभियन्ताओं ने प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल के भिखारीपुर कार्यालय से विशाल मशाल जुलूस शाम 5 बजे निकाला गया जो भिखारीपुर से चलकर भिखारीपुर तिराहा होते हुए नेवादा स्थित राजेन्द्र विहार कॉलोनी तक गया तथा वहाँ से वापस भिखारीपुर प्रबन्ध निदेशक  कार्यालय तक आया. मशाल जुलूस में विद्युतकर्मी तरह-तरह से स्लोगन लिखे हुए तख्ती लिए चल रहे थे तथा प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. कार्य बहिष्कार के चलते विद्युत लाइनो,उपकेंद्रों में आई खराबियों को कर्मचारी ठीक नहीं करेगा जो लाइन चल रही है चलती रहेगी लेकिन खराबी आने पर बनाया नही जाएगा.

वक्ताओं ने ऊर्जामंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की
सतेंद्र कुमार राय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंजनी सिंह जिला संगठन मंत्री अटेवा संगठन द्वारा सभा स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया गया. सभा को डॉ0 आर0बी0 सिंह,ई0चंद्रशेखर चौरसिया,ई0 संजय भारती,शशिकिरण मौर्य,रमाशंकर पाल,संतोष कुमार,रामकुमार झा,अनिल कुमार,हेमंत श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,ओ0पी0सिंह,जिउतलाल, विजय सिंह,ई0आशीष कुमार, सोहनलाल,ई0 रत्नेश सेठ,अंकुर पाण्डेय,तपन चटर्जी आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया.

इस खबर को शेयर करें: