![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735297587-whatsapp_image_2024-12-27_at_11.42.34_am_(1).jpg)
मणिकर्णिका घाट का पुण्य पवित्र परिसर 'स्वच्छ गंगा - निर्मल गंगा' के आवाह्न से गूंज उठा । नमामि गंगे के स्वयंसेवी सदस्यों के साथ पर्यटकों ने मणिकर्णिका तीर्थ के गंगा तट की स्वच्छता करके सफाई के प्रति लोगों को जागरुक भी किया । सबसे पहले गंगा किनारे पड़े बहुतेरे निर्माल्य और गंदगी की सफाई करके कूड़ेदान तक पहुंचाया गया ।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में मां गंगा के उद्गम स्थल उत्तराखंड से पधारे पर्यटकों ने गंगा के गीत गाए । आओ घर-घर अलख जगाएं- मां गंगा को स्वच्छ बनाएं, हम उस देश के वासी हैं- जिस देश में गंगा बहती है, सबका साथ हो - गंगा साफ हो और ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो जैसे गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के साथ गंगा की स्वच्छता में पर्यटकों का जुड़ना महत्वपूर्ण कड़ी है ।
पौराणिक सांस्कृतिक नगरी काशी में आने वाले पर्यटक स्वच्छता अभियान से जुड़कर गंगा निर्मलीकरण में सहयोगी बन सकते हैं। जन सहभागिता से सदानीरा गंगा के तट की स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है ।
आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, मनीष तिवारी संदीप त्रिपाठी बलदेव अरोड़ा, सौम्या दीक्षित एवं उत्तराखंड से पधारे सैकड़ो पर्यटकों ने भागीदारी की ।