Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


 

सकलडीहा    सकलडीहा कस्बा में हाईवे निर्माण के लिये नामित कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर कस्बावायाियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सुबह कस्बावासियों ने नाला निर्माण के दौरान एक दुकानदार का पीलर टूट जाने व नाला सकरा कर देने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। कस्बावासियों ने कार्यदायी संस्था की ओर से कई जगह नाला अधूरा छोड़ दिये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।

 


कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि तीन साल से सकलडीहा कस्बा के नागेपुर टिमिलपुर में नाला का निर्माण किया जा रहा है। कई जगह नाला निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है। कई जगह नाला निर्माण होने के बाद उपर से ढक्कन नहीं लगाया गया है।

 

जिसके कारण दुकानदारों को आने जाने में समस्या हो रही है। वही सकलडीहा कस्बा के मुख्य मार्ग पर बीते तीन दिन पूर्व सड़क काटकर नाला निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण के दौरान जेसीबी से खोदाई के दौरान एक दुकानदार का पीलर तोड़ दिया गया है। जिससे पूरी बिल्डिंग हिल रहा है। जिससे कभी भी बड़ी हादसा होने की संभवना बनी हुई है। वही बिल्डिंग के समीप नाला सकरा कर दिया गया है। जिससे पानी का बहाव कम होने का आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया।

 

व्यापारियों ने टूटी हुई भवन की पीलर मरम्मत कराने और मानक के अनुरूप नाला निर्माण की मांग को लेकर हो हल्ला मचाया। चेताया कि बगैर मानक के अनुरूप नाला निर्माण नहीं होने पर व्यापारी आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे। इस मौके पर विरोध जताने वालों में व्यापारी नेता गिरधारी जायसवाल,इमरान अहमद,सेहराज,रोशन,समीर,रमाकांत, सुनील चौरसिया,संतोष,सतेन्द्र, गोविंद आदि रहे।

 

रिपोर्ट-आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: