पेयजल आपूर्ति शुरू कराये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कस्बावासी
सकलडीहा, टिमिलपुर स्थित जल निगम की टंकी पर पर कार्यरत प्राइवेट कर्मी को बीते चार माह से मानदेय नही मिलने से दो दिनों से पेयजल आपूर्ति का संचालन बंद है। पेयजल आपूर्ति बंद होने से कस्बा में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है।
कस्बावासियों ने पेयजल आपूर्ति शुरू कराये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया।
सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर गांव में जल निगम की तीन लाख लीटर की टंकी से कस्बा,नागेपुर,टिमिलपुर,तेन्दुई,ताजपुर,दुर्गापुर,ईटवा,सिरोहुपुर आदि गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है। आरोप है कि जल निगम टंकी पर कार्यरत प्राइवेट कर्मियों को बीते चार माह से मानदेय नहीं देने पर संचालन कार्य बंद कर दिया है।
टंकी पर कोई कर्मचारी के नहीं होने के कारण पेयजल आपूर्ति का संचालन गांवों में दो दिनों से ठप है। वही पेयजल की समस्या से जूझ रहे कस्बावासियों ने पेयजल आपूर्ति शुरू कराये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि समस्या का समाधान शीध्र नही होने पर आन्दोलन के लिये सड़क पर कस्बावासी उतरेंगे। उधर इस बाबत एसडीओ सीताराम यादव ने बताया कि उसका मानदेय नही निकल पाया है। एक दो दिन में उच्चाधिकारी की संस्सुति मिलने पर दिया जायेगा। आपूर्ति शुरू कराने के लिये एक कर्मचारी को लगाया गया है।
इस मौके पर विरोध जताने वालो में मनीष मोदनवाल,ताड़केश्वर, रमेश हलवाई,किशन कश्यप,मुंन्ना,गोपाल गोड़, विशाल,राहुल,सतीष चौरसिया, पिंटू गुप्ता,चंद्रमा गुप्ता सहित अन्य रहे।
रिपोर्ट- आलिम हाशमी