चंदौलीः शहाबगंज कस्बा में इन दिनों बंदरों का जबरदस्त आतंक है। इनके आतंक से राहगीर, व स्थानीय लोग परेशान है। शिकायतों के बाद भी वन विभाग के जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। हालत यह है कि लोगों का रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है। छतों पर पानी की टंकियों पर बंदर चढ़ जा रहे हैं और उसमें नहा रहे हैं। कपड़ों को नीचे फेक दे रहे अथवा फाड़ दे रहे। रोकने पर यह लोगों को ही दौड़ा ले रहे। घरों की छतों व पेड़ों पर बसेरा डाले यह बंदर राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों का गली मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग से गुजरना मुश्किल किए हुए हैं।जब कोई उन्हें हटाने की कोशिश करता है तो उसे काटने के लिए दौड़ा लेते हैं। इसके अलावा छत पर सूखने के लिए फैलाए जाने वाले कपड़ों को या तो उठा ले जाते हैं या फिर उसे फाड़ डालते हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि बंदरो को पकड़वाकर जंगल छुड़वा दें। ऐसा नहीं किया गया तो लोगों का जीना मोहाल हो जाएगा।
रिपोर्ट- मो. तसलीम