![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734510582-whatsapp_image_2024-12-18_at_9.35.30_am.jpg)
मिर्ज़ापुर के जिगना में सूत्रों के हवाले से सूचना थी कि जोपा रामपुर घाट पर अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है।
जिस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार की भोर में पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर मालिक का नाम रमेश यादव बताया गया।
जिस पर ओवरलोड बालू लदा था। वह बालू ट्रैक्टर ट्राली में भर कर रास्ते में जा रहा था।
इन दिनों धुआंधार तरीके से जोपा रामपुर घाट पर अवैध खनन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस को सूचना मिली तो छापा मारते हुए
आदमपुर निवि के आसपास इस ट्रैक्टर को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई करने के लिए भेज दिया गया है।