वाराणसीः मंडुवाडीह तिराहे के पास सोमवार के दिन दोपहर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से गैस ट्राली चालक युवक की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित गैस एजेंसी के मजदूरों ने सड़क चक्का जाम कर दिया।
सूचना पाकर मड़ुवाड़ीह पुलिस मजदूरों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। मिली,जानकारी के मुताबिक शिवपुरवा थाना सिगरा निवासी विमलेश लोहता स्थित एक गैस एजेंसी में ट्राली चालक था और बेगूसराय, बिहार का निवासी था। वह रोजाना की भांति वह लोहता ड्यूटी पर जा रहा था। प्रत्यदर्शियों के अनुसार अभी वह मंडुआडीह थाने के कुछ आगे ही पहुंचा था कि उधर से गुजर रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर गैस एजेंसी के मजदूर, परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। गाड़ी एवं चालक को चिन्हित कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंडुवाडीह थाने के समीप चक्का जाम कर दिया।
मौके पर मंडुवाडीह चौकी प्रभारी वेद प्रकाश मढौ़ली चौकी इंचार्ज गौरव कुमार मिश्रा लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, रोहनिया एसपी संजीव शर्मा ने लोगों को समझा बूझाकर सड़क से हटाया मृतक अपने पीछे दो पुत्र आयुष और आदित्य को छोड़ गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला