Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सकलडीहा तहसील अंतर्गत धानापुर बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार सेठ उर्फ़ आका द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे से शिष्टाचार मुलाकात कर माल्यार्पण का कार्य किया गया।

वहीं इस दौरान व्यापारियों के हितों और सुरक्षा को लेकर एक आवश्यक बैठक भी बुलाई गई थी। जिसमें जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि, राकेश शर्मा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

वहीं इस बैठक में सीसी कैमरे लगाए जाने के साथ विभिन्न बिंदुओं पर समाज के युवा द्वारा स्वर्णकारों व व्यवसाययों के साथ होने वाली घटनाओं व सावधानियां को लेकर चर्चा की।

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए पत्र देने तथा स्वयं अधीक्षक द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का भरोसा दिया गया। आपको बताते चले की दिनांक 27.9.2024 को चन्दौली पुलिस-अधीक्षक सभागार में कप्तान आदित्य लाग्हे, एडिशनल (S.P) विनय कुमार सिंह , एडिशनल (S.P)नक्सल अनिल कुमार यादव  (D.S.P) राजेश राय , सकलडीहा-क्षेत्राधिकारी (C.O) रघुराज प्रताप की उपस्थिति में उद्योग-व्यापार मंडल की मासिक बैठक आयोजित की गई थी

जिसमें उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार सेठ द्वारा सम्मिलित होते हुए अपने क्षेत्र की विभिन्न-समस्याओं को अवगत कराया और जल्द से जल्द सभी मामले का निराकरण कराने की मांग भी किया गया।

रिपोर्ट आलिम हासमी

इस खबर को शेयर करें: