Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, सड़क चौड़ीकरण को लेकर सकलडीहा, तेन्दुईपुर और नागेपुर व टिमिलपुर के करीब 660 भू स्वामी की दुकाने व जमीन टूटा है। जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा देने का निर्देश हुआ है। गुरूवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से दूसरे दिन नागेपुर पंचायत भवन में चौपाल का आयोजन किया गया।

 

जिसमें मात्र 70 लोग ही दो गांव के अपनी समस्या के संदर्भ में अभिलेखों का सत्यापन करा पाया। आरोप है कि विभाग की ओर से कोई सूचना व्यापारी और भू स्वामियों को नहीं होने से परेशान है। चुनिंदा व्यापारियों को बुलाकर सत्यापन कार्य कराया जा रहा है।

 


सड़क चौड़ीकरण के दौरान टिमिलपुर, सकलडीहा, नागेपुर और तेन्दुई गांव के सैकड़ों भू स्वामियों का जमीन टूटा हुआ है। जिसके तहत नागेपुर में 402, तेन्दुई में 253 और टिमिलपुर में मात्र 5 लोग चिन्हित राजस्व विभाग की ओर से किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी चिन्हित लोगों को मुआवजा देने का निर्देश है। इस क्रम में पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभिंयता अमरदेव पाल और राजस्व लेखपाल विनय कुमार सिंह की ओर से दूसरे दिन नागेपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। पहले दिन और दूसरे दिन चौपाल में मात्र 70 लोगों का ही अभिलेखों का सत्यापन के बाद अनुबंध पत्र लिया गया।

 

 वही व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किसी प्रकार की सूचना व्यापारी और भू स्वामियों को नही देने के कारण कौन कौन से अभिलेख लेकर जाना है। मालूम नहीं होने से व्यापारी परेशान है। चिन्हित लोगों को मुआवजा के लिये फोन करके बुलाया जा रहा है।

 

इस बाबत अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी अमर देव पाल ने बताया कि सभी चिन्हित लोगों को मुआवजा दिया जायेगा। व्यापार मंडल की ओर से सूचना व स्थान तय किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान नागेपुर सुरेन्द्र यादव, गोविंद सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: