![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716365994-whatsapp_image_2024-05-21_at_8.37.56_pm.jpg)
चंदौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर सोमवार की देर शाम को भव्य गंगा आरती के बाद व्यापारी नित्य गंगा आरती के लिए ग्यारह हजार का चेक गंगा सेवा समिति को प्रदान किया पतित पावनि, मोक्षदायिनी माँ भागीरथी के तट बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति के द्वारा चैत नवरात्र से ही दैनिक संध्या आरती का क्रम चला आ रहा है।
उसी क्रम मे सोमवार की शाम को विशेष भव्य गंगा आरती श्रृंगार हुई । माँ गंगा की आरती के पश्चात सभी गंगा सेवकों ने हर हर महादेव और हर हर गंगे के नारों से उद्घोष करते हुए माँ गंगा मे किसी भी प्रकार की गंदगी नही करेंगे यह संकल्प लेते हुए शपथ लिया ।
गंगा आरती गंगा बटुक रोहित निषाद ने किया। समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया पपौरा निवासी खुशी कम्युनिकेशन के संचालक अंकित जायसवाल ने माँ गंगा की दैनिक आरती को नियमित रूप से चलाने हेतु 11000 रुपए का चेक प्रदान करते हुए कहा की मां गंगा जगत जननी है ।
हम सभी को मां गंगा की अविरलता और गंगा आरती के लिए छोटा-छोटा सहयोग करना सनातन धर्म को जीवित रखने मे सहायक सिद्ध होगा।
इस दौरान मुकेश सहनी विनय,,बृजेश साहनी,अशोक मोन्दनवल, साधु सहनी,राजेश सोनकर,मनीष कुमार,बिपिन कुमार,धीरज मोदनवाल,अजीत,अंकित,कल्लू,रवि,बहादुर सोनकर आदि लोग उपस्थित थे ।
रिपोट अलीम हाशमी