![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711257849-whatsapp_image_2024-03-23_at_8.14.27_pm_(1).jpg)
सैयदराजा -(चंदौली) - नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर में व्यापार मंडल कार्यालय पर शुक्रवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन नगर उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद नागा वर्मा के नेतृत्व में किया गया
,रंगों के त्योहार होली को लेकर चारों तरफ चहल पहल दिखने लगी है. इसी कड़ी में नगर के वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर में व्यापार मंडल कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विशाल मद्धेशिया ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711257744-685137671.jpeg)
वही सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।इस दौरान चेयरमैनपति विशाल मद्धेशिया ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है.
हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली के त्योहार पर सभी को परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए।
रंगों की तरह आपस में मिल कर रहने का संदेश देती है पूर्व सभासद व नगर उपाध्यक्ष नागा वर्मा बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। ताकि आपसी भाई चारा कायम रहे।
इस दौरान इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह दीपू ,डा. रामअशीष कुशवाहा,जवाहर शाह ,संतोष मौर्य ,धर्मेंद्र कुमार, नामवर प्रसाद, विभव गुप्ता बिट्टू ,पप्पू केसरी, विजय चित्रांशी ,परन्तु सेठ,अमरनाथ ,मीना सिंह दिलीप अग्रहरि उपस्थित रहे।