चन्दौली जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक दिनांक 21 मार्च को अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में (पुलिस लाइन) के सभागार में सम्पन्न हुई। जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि जी ने किया।
बैठक में व्यापारियों ने जिले में सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। पिछले महीने पूर्व सैदूपुर बाजार में व्यापारियों के यहाँ लगातार चोरी की घटनाओं के बारे में चर्चा हुई। इसका चकिया थाने के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति द्वारा अथक प्रयास करते हुये तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया और चोरी हुए सामान को बरामद किया गया।
इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने अपर पुलिस अधीक्षक समेत प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी को सम्मान पत्र एवं नगद पाँच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को व्यापार मंडल हमेशा सम्मान देने का कार्य किया है।
आगामी होली के पर्व को देखते हुये बाजारों में होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुये जिले के सभी बाजारों एवं कस्बों में पुलिस गश्त बढ़ाने की बात रखी गई। इससे व्यापारियों के साथ आम जनता के लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोई खामी न रहे।
जिलाध्यक्ष ने तैनात फूड विभाग के अधिकारियों के त्योहारों पर भय दिखाकर व्यापारियों को प्रताड़ित करने की मांग की, जिस पर रोक लगाने की बात रखी गई।