सकलडीहा, पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के दौरान जल निगम की भूमिगत मुख्य पाइप क्षतिग्र्रस्त होगया है। जिसके कारण सावन माह में व्रती महिला से लेकर कस्बावासी बिलबिला गये है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी पेयजल और खोदा गया गड्ढा पाटे नहीं जाने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष केके सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया।
एसडीएम अनुपम मिश्रा द्वारा संबधित अधिकारियों से वार्ता करके शाम तक पेयजल आपूर्ति शुरू कराने व लापरवाही पर कार्रवाई का आश्वासन देने पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बीते दो साल से सड़क चौड़ीकरण के कारण व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह प्रभावित है।
कभी नाला निर्माण को लेकर कभी जल निगम की पाइप डालने व पेड़ काटने को लेकर व्यापारी परेशान है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई जगह जल निगम की भूमिगत पाइप क्षतिग्रस्त होगया है। जिसके कारण बीते पन्द्रह दिनों से कस्बा में पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। दुकानों के सामने गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है।
लिंक मार्ग से कस्बा में जाने वाला मार्ग अवरूद्ध है। आश्वासन के बाद भी समस्या दूर नही होने पर व्यापारियों ने सुबह सात बजे से धरना पर बैठ गये। जल निगम, पीडब्ल्यूडीय सहित कार्यदायी संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
करीब 12 बजे एसडीएम के पहुंचने पर व्यापारियों ने समस्या से अवगत कराया। एसडीएम ने आम जनता के हित में कोई परेशानी होने पर संबधित के खिलाफ एफआईआर और शाम तक समस्या दूर कराने का भरोशा देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
एसडीएम के आश्वासन पर व्यापारियो ने धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए एसडीएम की प्रशंसा किया। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, महामंत्री नागेन्द्र
गुप्त,राधेश्याम जायसवाल, संतोष सेठ,आशीष, गोली सोनी, अनिल सेठ, सुनील,टमाटर, राजू, मनीष,गोबिंद सोनकर, सुजीत जायसवाल, रोशन अली,बरकत अली, जगदीश जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता, बबलू,
राजू, कांता प्रसाद, करण सोनी, अनिल सेठ, संतोष जायसवाल, राजेश सेठ,गिरधारी,अशोक,आनंद आदि व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी