Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली जिले के व्यापारी बंधुओं की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले के व्यापारियों ने अपनी समस्याएं और सुरक्षा संबंधी मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा।

बैठक का नेतृत्व करते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने मंगलवार को शहीदगांव बाजार में हुई चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की वारदात से बाजार में दहशत का माहौल है।

अग्रहरि ने मांग की कि बाजार में पिकेट की व्यवस्था की जाए और चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में हुई एक व्यापारी की हत्या के मामले में भी जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की।

प्रदेश मंत्री और जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने स्टेशन रोड पर ऑटो चालकों द्वारा लगने वाले जाम के सुधार पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक परेशान किए जाने और चालान किए जाने पर रोक लगाने की मांग की।

वहीं, जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल ने चकिया बाजार में शमशेर पुल के रास्ते को दिन में वन-वे करने और सभी बाजारों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की, ताकि अराजक तत्वों का पलायन हो सके।

अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सुरक्षा एवं सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

बैठक में प्रमुख रूप से अशोक केशरी, राकेश मोदनवाल, सतीश गुप्ता, प्रदीप कुमार, गुरदीप सिंह, जयप्रकाश, भगवान दास, भानु यादव, गुलाब साहू, महमूद आलम, राजीव, अजय गुप्ता, मुकेश पासवान, अयूब अंसारी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

इस बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता और आवश्यक कदम उठाने का संकल्प व्यक्त किया गया

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: