![Shaurya News India](backend/newsphotos/1697866810-Screenshot_20231021_110809.jpg)
चन्दौली जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक डॉ०अनिल कुमार की अध्यक्षता में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह की उपस्थिति में (पुलिस लाइन) के सभागार में बैठक हुई जिसमें जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि जी ने बैठक में जिले के सभी व्यापारियों एवं पदाधिकारियों को नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनाये देते हुये कहा की आने वाले त्यौहार नवरात्रि एवं दशहरा पर बाजारो में काफी भीड़ होती है जिसको देखते हुये सभी छोटे बड़े बाजारो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा लगाने की माँग की जिससे आम नागरिकों की एवं व्यापारियों की सुरक्षा मुकम्मल हो सके और महिलाओं की सुरक्षा के लिऐ बाजारो में एन्टी रोमियो दस्त को सक्रिय रखने की जरूरत है जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे और साथ ही बाजारो में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की माँग की अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि त्यौहार पर शराब के ठेकों पर शाम को अराजक तत्वो का आवागमन बढ़ जाता है नशे की हालत में अप्रिय घटनाये बढ़ जाती है जिसपर नियंत्रण होनबहुत आवश्यक में व्यापारियों के जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से महमूद आलम ,सी के राहुल सत्यप्रकाश गुप्ता भानु यादव सतीश सेठ अजहर मो तस्लीम दीपक प्रजापति अंकित जायसवाल मोहित केशरी राजकुमार सोलंकी सोनू गुप्ता रियाज अंसारी अमन पांडेय दिलीप गुप्ता अशोक सिंह संजीव पांडेय,बबलू सेठ सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट मो तस्लीम