वाराणसी: श्रावण मास के प्रथम सोमवार को यातायात प्रभारी मंडुआडीह आसिफ़ सिद्दीकी ने ड्यूटी के साथ साथ मानवता की मिसाल पेश की क्षेत्र में जमकर हो रही है तारीफ:जगदीश शुक्ला
वाराणसी आज दिनांक 22 जुलाई को मंडुआडीह चौराहे पर वाराणसी के मंडुआडीह यातायात प्रभारी आसिफ़ सिद्दकी ने पेश की गंगा जमुना की तहज़ीब क्षेत्र में चर्चा का विषय बने जमकर हो रही है तारीफ़।
सावन के प्रथम सोमवार के दिन आने वाले कांवरियों के रास्ते को इस भयानक गर्मी मे भी रास्ते को पानी गिरवा कर ठंडा करवाया ताकि नँगे पाव चलने वाले कावरियों, श्रद्धालुओं को आराम मिल सके।
दूर दराज से आने वाले किसी किसी कावरिओ के पैर दर्द के लिए दर्द की दवाये मंगवाये, आराम देने वाला स्प्रे साथ ही गर्मी से राहत के लिए ग्लूकोज पानी की भी व्यवस्था की।
जो चल नहीं पा रहे है उनको किसी भी प्रकार से आगे पहुंचने को कर रहे है अपने हमराहियों के साथ मदद।
मंडुआडीह चौराहे से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं, कांवरियों के साथ ही क्षेत्र के लोग जमकर यातायात निरीक्षक की जमकर तारीफ करते सुने गये।
रिपोर्ट:जगदीश शुक्ला