Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,  करवा चौथ पर सकलडीहा कस्बा में सुबह से लेकर शाम तक खरीदारी की भीड़ जुटा रहा। रविवार को सकलडीहा कस्बा के अलीनगर तिराहे पर जाम में राहगीर परेशान रहे। इस मौके पर पुलिस प्रशासन जाम को छुड़ाने के लिये परेशान दिखे।

 


सकलडीहा कस्बा में अलीनगर तिराहा व आम्बेडकर तिराहा से लेकर भीतरी बाजार में फल फूल से लेकर चलनी सहित अन्य पूजा सामाग्री खरीदारी करने के लिये सुबह से भीड़ जुटी रही। इसके साथ ही सर्राफा दुकानों पर खरीदारी की भीड़ लगा रहा।

 

 खरीदारी के दौरान सड़कों पर वाहनों के खड़ा होने व बड़ी वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न होगया था। पुलिस कर्मी काफी मशक्कत के बाद जाम से लोगों को निजात दिलाया।

 

व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी दिलीप गुप्ता, राकेश मोदनवाल, नागेन्द्र,रामअशीष राय फौजी, मंटू पांडेय आदि ने आगामी त्योहारों पर बड़ी वाहनों पर रोक लगाने की मांग किया

 

इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये पुलिस का लगातार प्रयास रहता है। सड़क चौड़ीकरण के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न होजाता है।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: