![Shaurya News India](backend/newsphotos/1698835527-Screenshot 2023-11-01 161640.jpg)
महोबाः यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुनयोजित तरीके से गतिमान बनाये रखने के उद्देश्य से व आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने हेतु आज बुधवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता की उपस्थिति में फीता काटकर परमानन्द तिराहा पर आयोजित “यातयात माह नवम्बर-2023” का शुभारंभ किया गया व मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी ।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर मौजूद स्कूली छात्रो, सम्मानित समाजसेवियों, पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए, यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने की अपील की गयी साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया कि यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा, इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता हेतु जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा । इस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न समाजसेवियों द्वारा महोबा संस्कृति के अऩुरुप/माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
रिपोर्ट- इसराईल कुरैशी