Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। धार्मिक और पर्यटन नगरी काशी में लगातार बढ़ रही भीड़ और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है। यातायात विभाग को 225 नए पुलिसकर्मी दिए गए हैं। यातायात मुख्यालय की ओर से पदवार पुलिकर्मियों की सूची जारी की गई है। इन्हें जल्द ही यातायात व्यवस्था में शामिल किया जाएगा।

मुख्यालय की ओर से जारी विवरण के अनुसार, इस तैनाती में चार टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) और 10 टीएसआई (ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर) शामिल हैं, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इनके अलावा 51 पुरुष हेड कांस्टेबल और 13 महिला हेड कांस्टेबल को यातायात ड्यूटी में लगाया जाएगा। वहीं, 119 पुरुष कांस्टेबल और 30 महिला कांस्टेबल भी ट्रैफिक नियंत्रण में अपनी भूमिका निभाएंगे।

कुल मिलाकर 225 पुलिसकर्मी वाराणसी के विभिन्न चौराहों, प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किए जाएंगे। इनकी नियुक्ति से जहां यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी, वहीं स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

यातायात विभाग ने बताया कि नई तैनाती के साथ ही प्रशिक्षित पुलिसकर्मी स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे। इससे नियम तोड़ने वालों पर भी प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सकेगी।

इस खबर को शेयर करें: