Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः शनिवार को प्रभुनारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर,वाराणसी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान,समग्र शिक्षा (मा)वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर ,राधाकिशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,रामनगर,लोकबंधु राजकीय बालिका विद्यालय,टिकरी,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,मलदहिया,एवम राजकीय क्वींस इंटर, कॉलेज,वाराणसी के एस एम डी सी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी अवध किशोर सिंह थे. उन्होंने अपने संबोधन में सभी से अनुरोध किया कि विद्यालय के समग्र विकास तभी होगी जब सभी लोग अपने कर्तव्यों का पालन तत्परता से करें।विद्यालय के विकास के लिए उपलब्ध धनराशि को यह समिति एक कार्य योजना बनाएं तथा तत्परता से उसका सदुपयोग करें। शिक्षण के स्तर को गुणवत्ता पूर्ण बनाएं।    

                       जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय का निरीक्षण किया।मध्याह्न भोजन वितरण का निरीक्षण , आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी देखने हेतु प्रोगशालयों का निरीक्षण किया तथा छात्रों से प्रश्न भी पूछा।                   

 अवध किशोर सिंह एवम सभी प्रधानाचार्यों ने विद्यालय की पत्रिका नव ज्योति का विमोचन किया।श्री सिंह ने कहा की पत्रिका प्रकाशन प्रत्येक विद्यालय को करनी चाहिए।इसे बच्चों में साहित्यिक अभिरुचि उत्पन्न होती है तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है। फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मैच का भी उद्घाटन जिला विद्यालय ने किया।

जीवन में खेल की महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा खिलाड़ियों के हौसला को भी बढ़ाया।  प्रशिक्षण के  प्रशिक्षक डॉ संजय भारती एवम डॉ विशालक्षी थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रभास कुमार झा ने अथितियो का स्वागत स्मृति चिन्ह एवम विद्यालय की पत्रिका देकर किया।धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार, प्रवक्ता ने एवम संचालन डॉ के के शास्त्री किया।

रिपोर्ट-रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: