Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। राष्ट्रीय तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत गठित बच्चों के लिए विधिक सेवा इकाई का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को जनपद न्यायाधीश संजीव पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा गया कि जनपद वाराणसी से संबंधित बच्चों के लिए गठित कमेटी बच्चों के हित संरक्षण व कानूनी सहायता के लिए मॉनिटिरिंग का कार्य करेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदस्य के रूप में जिला जज (से०नि०) ब्रह्मदेव मिश्र, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष संतराम, अपर जनपद न्यायाधीश (भि०नि०अधि०) रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अनिल कुमार तथा लीगल एड
डिफेंस काउंसिल के अधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता, पी०एल०वी० उपस्थित रहें। 


      इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में अपर पुलिस आयुक्त महिला अपराध ममता रानी, अधीक्षक जिला कारागार उमेश सिहं, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय, सी0डब्ल्यू० सी० के चेयरमैन स्नेहा उपाध्याय तथा एस० ओ०एस० बाल ग्राम चौबेपुर संस्था से शैली मित्तल द्वारा बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। यह जानकारी एल०एस०यू०सी० के सदस्य तथा सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दी गयी।

 

इस खबर को शेयर करें: