विकास खंड चहनिया सभागार में उपस्थित बीएलओ एवं अधिकारी।
चहनियाँ/चंदौली विकास खंड चहनिया ब्लाक मुख्यालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त स्वतह रोजगार चंदौली स्वेता सिंह के अध्यक्षता में विकास खंड के समस्त ओटर लिस्ट संसोधन बीएलओ सुपरवाइजर की ट्रेनिंग संपन्न किया गया ।
सभागार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं सुधार हेतु उपायुक्त श्रम एवं रोजगार जनपद चंदौली की अध्यक्षता में समस्त बीएलओ सुपरवाइजर को ट्रेनिंग प्रदान की गई एवं निर्देशित किया गया की मतदाता सुचिया का परीक्षण डोर टू डोर गांवों में जाकर किया जाय
वहीं जितने भी मृतक मतदाताओं ,डबल, ट्रिपल नाम वाले हो उन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं सटीक तैयार किया जाय जिससे कि आगामी पंचायत चुनाव को सटीकता एवं सुचिता पूर्ण निर्विवाद रूप से संपन्न कराया जा सके ।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी राजेश नायक खंड , संयुक्त खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश, एडीओ पंचायत अधिकारी राजेश सिंह, एडीओ कापरेटिव प्रदिप यादव, एडीओ एचटी संतोष मिश्रा बी एल ओ कामिनी तिवारी, नुरे आलम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आलिम हाशमी