Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी के रजिस्ट्रार लारा समेत 21 न्यायिक अधिकारी गैर जनपद ट्रांसफर कर दिए गए हैं। हाईकोर्ट ज्यूरिडिक्सन इलाहाबाद द्वारा यह ट्रांसफर किया गया है। 

पढ़िए, किसका कहां हुआ ट्रांसफर

अंशुमान यादव रजिस्ट्रार लारा चित्रकूट भेजे गए हैं।
अनिल कुमार (5) का वाराणसी से रायबरेली, अनुभव द्विवेदी झांसी, रजत वर्मा अयोध्या, शैलेंद्र सिंह हाथरस, श्रीमती अंकिता दुबे प्रतापगढ़, विजय कुमार विश्वकर्मा अयोध्या, अभय तिवारी सहारनपुर, मनोज कुमार सिंह (2) लखीमपुर खीरी, श्रीमती सपना शुक्ला सहारनपुर, रश्मि नंदा का गोंडा स्थानांतरण हुआ है। 
वाराणसी में तैनात शक्ति सिंह (2) का सहारनपुर, श्रीमती सुनिधि वर्मा का श्रावस्ती ट्रान्सफर किया गया है। अश्वनी कुमार (1) का इटावा, डॉक्टर धर्मेंद्र यादव का अंबेडकर नगर,महेंद्र कुमार पांडेय हमीरपुर, पवन कुमार सिंह (2) श्रावस्ती, साकेत मिश्र मुरादाबाद, श्रीमती अलका रमाबाई नगर, शिखा यादव का अंबेडकर नगर और युगल शंभू का फर्रुखाबाद ट्रांसफर किया गया है।

इस खबर को शेयर करें: