कमालपुर चंदौली ग्राम सभा इनायतपुर दक्षिण तरफ रोड के किनारे निजी भूमि में लगा ट्रांसफार्मर आज सुबह के वक्त तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर से तेल की फुहार निकलना शुरू हो गया। और साथ में आग की लपेट भी वह आग की लपटे काफी देर तक जलता रहा ।
वही तेल किसी व्यक्ति विशेष या किसी पशु पर पड़ता तो शायद कुछ और नजारा देखने को मिलता। गनीमत यही रहा कि उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। सबसे बड़ी बात यह है इसकी शिकायत एक्शीयन से लेकर तहसील दिवस यहां तक मुख्यमंत्री पोर्टल तक की गई पर कोई फायदा नहीं हुआ अगर आज कोई बड़ी दुर्घटना हो जाएगी तो सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित हो जाएंगे समय से पहले कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा और कमालपुर के जेई तो अपने आप को तोप सिंह समझते हैं। लगभग 50 बार फोन के माध्यम से अवगत कराया गया।
लेकिन इस अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। यहां 24 घंटे तार दुर्घटना को दावत दे रहा । सड़क पर चलने वाले राहगीर बच्चे पशु व ग्रह स्वामिओ पर बराबर खतरा बना हुआ है। लाख शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के आला अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर पाए । हम लोगों को खतरे की आशंका बराबर बनी हुई है ।
जहां पर ट्रांसफार्मर लगा है। वह बिल्कुल सड़क के नजदीक है छोटे बच्चे व पशु उस रास्ते से गुजरते हैं तो हमेशा डर बना रहता है। सड़क पर आवागमन हमेशा होता रहता है। निजी भूमि में ट्रांसफार्मर रखे जाने से आए दिन खतरे की संभावना बनी रहती है खासकर रात्रि में कुछ दिखाई नहीं देता है रात्रि में भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। कई बार हम लोग ट्रांसफार्मर के गड्ढे तथा खंभे से टकरा चुके हैं ।संजोग अच्छा रहा की बाल बाल बच गए। कई बार खंबे के बगल में पुआल रखा था रात्रि में पुआल अपने आप जलने लगा। इस तरह के हादसे ने जाने कितनी बार हो चुका है।
उससे बड़ा हादसा आज सोमवार को सुबह में अचानक ट्रांसफार्मर में धुआं निकलने लगा । धुआ के साथ-साथ तेल पिचकारी की तरह फेंकने लगा । संयोग बहुत अच्छा था कि उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था । नहीं तो तेल और आग से बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। शिकायत करने पर विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
इस ट्रांसफार्मर की वजह से घर का निर्माण कराने में काफी दिक्कतें हो रहा हैं । लिहाजा ट्रांसफार्मर व तार को उचित जगह पर नहीं किया गया तो कभी भी किसी समय भीषण दुर्घटना घट सकती है। इस घटना की पूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा इनको अंजाम तक पहुंचाएगी।
रिपोर्ट- आलिम हाशमी