कोतवाली के समीप खुले में रखा ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दै रहा है।सड़क पर चलने वाले राहगीर सहित पशुओं को भी खतरा बना हुआ है।शिकायत के बाद भी बिद्युत विभाग द्वारा इसपर कोई ठोस पहल नही की गई।लोगो खतरे की आशंका बनी हुई है।
कोतवाली के पास 250 केवीए का ट्रांसफार्मर है।इससे कस्बा को बिजलीं आपूर्ति की जाती है।लेकिन यह ट्रांसफार्मर जहा रखा है।वह सड़क के पास ही है।
और वहा टर्न है।जिसपर हमेशा आवागमन होता रहता है।वही लोग पशुओं को भी ले जाते है।खुले में ट्रासफार्मर रखे जाने से हमेशा खतरा बना रहता है।
खासकर रात में घुमावदार मोड़ होने से कुछ दिखाई नही देता।कई बार लोग ट्रासफार्मर के फाउंडेशन से टकरा चुके है।
यह तो संयोग अच्छा रहा कि बाल-बाल बच गए।राहगीर राहुल,बबलू, जितेंद ने जल्द ट्रासफार्मर के पास सुरक्षा घेरा बनाए जाने की मांग किया है।
रिपोर्ट आलिम हाशमी