Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली।बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सुरक्षा को तक पर रखकर बहुत से जगह पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। वही जर्जर विद्युत पोल व तार भी नहीं बदले की जाने के कारण लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। 

 


शासन द्वारा भले ही जर्जर विद्युत लाल व खंभा बदलने के साथ ही  केबलिंग का कार्य गांव-गांव युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि बहुत जगह पर सड़क किनारे जमीन पर फाउंडेशन बना कर रखे गए ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।

 

 

इसके अलावा भी बहुत से ट्रांसफार्मर अलीनगर के वार्डों में जमीन पर बिना सुरक्षा के रखे गए हैं। अलीनगर में इंडियन आयल गेट के समीप जीटी रोड किनारे रखा गया ट्रांसफार्मर राहगीरों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है।

 

 

वही अलीनगर सकलडीहा रोड पर मानस नगर गेट के समीप सड़क किनारे रखा गया ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके अलावा अलीनगर चौराहे के समीप रखा गया बिना सुरक्षा के ट्रांसफार्मर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।

 

 

वहीं जर्जर खंभा व विद्युत तार से हमेशा दुर्घटना होने का भय लोगों को सता रहा है। भीषण गर्मी में शार्ट सर्किट से भी लोगों को खतरा बना हुआ है। इसको बदलने के लिए कई बार लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत किया ।लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

 

रिपोर्ट अलीम हासमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: