यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब तहसील स्तर पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर तैनात होगा। पहले संभागीय निरीक्षक मुख्यालय पर ही बैठते थे। इससे लोगों को ज्यादा परेशानी होती थी। तहसील स्तर पर तैनाती से जनता को आसानी होगी।
परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक का पदनाम बदलकर अब मोटर वाहन निरीक्षक किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में पदनाम बदलने के साथ मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं और उत्तर प्रदेश स्टेट मोटर यान नियमावली 1998 के नियमों के तहत किसी अपराध को समाप्त करने की शक्ति प्रदान करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।