चन्दौली सकलडीहा पीजी कॉलेज में बुधवार को जीवक आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता एक दिवसीय शिविर कैम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयुष मंत्रालय भारत सरकार भारतीय चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए शिविर में 350 छात्र-छात्राओं का प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूक किया गया।
सकलडीहा पीजी कॉलेज कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से गंभीर से गंभीर बिमारियों का निजात मिलता है।
दुनिया में आयुर्वेद के माध्यम से बड़े बड़े रोग का इलाज किया जाता है। आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक व बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्र-छात्राओं ने विस्तार से जानकारी दिया।
प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने कहा कि आयुर्वेदिक विधि द्वारा सहज सरल एवं सफल इलाज किया जा सकता है। यह भारत की प्राचीन चिकित्सकीय पद्धति है। जिसकी इलाज के माध्यम से अनेक असाध्य रोगों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष ऋषिकेश भारती, प्रोफेसर डा.सुनील कुमार गौतम, डॉ दिनेश कुमार वर्मा ,डॉक्टर अमित कुमार सिंह, अजय कुमार यादव डॉक्टर अभय कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)