चंदौली तेज हवा के झोंके से रविवार को मारूफपुर गांव के तीरगाँवा में चंदौली वाया चहनियां मुख्य सड़क पर नीम का हरा पेड़ गिर गया।
जिससे कई घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया
तो वन दरोगा फिरोज गाँधी ने इसे वन निगम का मामला बताया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे काट छांट कर आवागमन को शुरू कराया
रिपोट अलीम हाशमी