![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720081105-whatsapp_image_2024-07-03_at_11.15.37_pm.jpg)
चंदौली -चहनियां,क्षेत्र में बुधवार को हुयी भारी बारिश में बरगद का एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़ कर ग्राम प्रधान मारूफपुर उषा देवी के मकान पर गिर गया। जिससे मकान में उपस्थित प्रधान सहित परिवार के अन्य लोग हड़बड़ा कर बाहर निकल गये।
बुधवार को दोपहर से ही क्षेत्र में बारिश हो रही थी। उसी दौरान ग्राम प्रधान के घर के ठीक पीछे स्थित पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ कर ग्राम प्रधान के बैठका रूपी मकान पर गिर गया।
पेड़ गिरने से मकान का एक हिस्सा दरक गया। घटना के समय ग्राम प्रधान सहित अन्य परिजन बैठका में ही थे। जो सभी लोग बाहर निकल कर भागे । वहीं मौके पर जुटे ग्रामीण अन्य मजदूरों के सहयोग से गिरे पेड़ को हटाने में जुट गये। कोई बड़ी घटना होने से बच गयी और सभी लोग बाल बाल बच गये।
रिपोर्ट अलीम हाशमी