चंदौली प्राथमिक विद्यालय पुरैनी विकास नियामताबाद चंदौली पर वृक्षारोपण किया गया । विद्यालय परिसर में कुल पांच वृक्ष रोपे गए एक अमरुद दो आम दो अनार के पौधों को लगाया गया ।प्रधानाध्यापक संजय यादव ने कहां कि पर्यावरण की सुरक्षा और मानव कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए एक वृक्ष मानव कल्याण के नाम पर अवश्य लगाएं, पर्यावरण को बचाएंऔर अपने आने वाली पीढियां का भविष्य सुरक्षित करें।
पेड़ पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ जलवायु नियंत्रण मृदा सुरक्षा इत्यादि करता है और पूरी मानवता के लिए वरदान है । हमारा सुरक्षित भविष्य तभी है जब धरती हरी-भरी हो। इस अवसर पर अनीता यादव निधि त्रिपाठी मधुबाला आशा सहित सभी बच्चों ने पेड़ लगाने शपथ ली
रिपोर्ट रोशनी