सैयदराजा (चंदौली) नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में 28 अगस्त को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह भव्य रूप से मनायी गयी। गुरूवार को आयोजित समारोह में स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को सर्वप्रथम श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहें। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों कार्यक्रमों से शुरू हुई । जिसमें प्रबुद्धजनों ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय रहे कि विगत् 16 अगस्त 1942 के बाद धीरे धीरे क्षेत्र में स्वतंत्रता की लहर जागने लगी। इसी क्रम में सैयदराजा क्षेत्र में भी आजादी के दीवानों पर ब्रिटिश हुकुमत के क्रूरतम कार्यवाई के तहत् 920 राऊण्ड गोली चलाई जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश राम, श्रीधर राम, तथा फेकू राम ने अफने प्राणों की सहादत देकर सैयदराजा थाने पर ध्वजारोहण किया था।

इस घटना में 14 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आहत हुए थे। इसमें जगत नारायण दूबे, लालधारी पाठक, रामसुधार पांडेय, विभूति उपाध्याय, जोरवन सिंह, जट्टू सिंह, जगन्नाथ पांडेय, पखंडू पांडेय, कपिल देव सिंह, बाढूराम, भौरा राम, राजराय,अकलू राम तथा रामधनी सिंह सम्मिलित रहे। उसके बाद इस दिन को हमेशा शहीद दिवस के रूप में सैयदराजा में बनाने का कार्य किया जाता है। समारोह में वक्ताओं ने आजादी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज जो अवसर प्रदान हुआ है, उन्ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान देने के बाद मिला ।
हमें उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हैं, जो आजादी को नहीं देखें हैं । उन्हें याद दिलाने का काम किया जाए।मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जो झंडा सभी के घरों लगाने की बात स्वतंत्रता के 78 साल तक किसी ने नहीं सोचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सोच को आगे बढ़ाने का कार्य किया । विधायक ने यह भी याद दिलाया कि यह देश प्रधानमंत्री के किये गए कार्यों के कारण अब फिर से भारत को विश्वगुरु के लिए तैयार हो गया है। आपरेशन सिंदूर नाम सैनिक को साहस बढाने का काम किया गया। दूसरे देशों को देखकर अपने विश्व गुरु के धर्म को निभाने का कार्य किया ।
विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सारे लोग आजादी की अमृत महोत्सव टुकड़े में मनाने से जाति धर्म एवं पार्टी की यह सबसे बड़ी राजनीति है। इस अवसर पर सभी को एकजुट होकर मनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यहां की धरती मां कहलाती है,क्यों कि किसी और देश की धरती को माता नहीं माना जाता है। इस धरती के दो टुकड़े कर दिए गए पर हम चुप रहे। प्रधानमंत्री की देन है कि एक स्वाभिमानी भारत बनने की और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगे झंडे को फहराने के लिए भी बंटवारा किया गया, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा इस परंपरा को तोड़ते हुए सभी लोगों को राष्ट्र के प्रतीक का झंडा फहराने का कार्य कराया गया। जाति के आधार पर यदि हम अपने विचार धाराओं और सोच को निर्धारित करते हैं देश नहीं बच पाएगा और हमारे स्वतंत्रा सेनानी का बलिदान व्यर्थ हो जाएगा। इसलिए हमें ऐसा कार्यक्रम एक जुट होकर करें जिसका लोहा पूरा विश्व मानने को तैयार हो जाए ।
इस दौरान इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन आभा जायसवाल,चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढू, ब्लॉक प्रमुख बरहनी प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह ,मंगला सिंह ,अशोक सिंह, रजनीकांत पाण्डेय,मुनीर खाॅन,रामानन्द सिंह यादव, किड्स पब्लिक स्कूल सैयदराजा के प्रबंधक सुशील शर्मा,शरद सिंह , राहुल जायसवाल, दिव्यप्रकाश सिंह, नागवंशी(छोटू), शिवकुमार मौर्य, दिलीप अग्रहरी, संदीप कुमार आदि कई लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-आलिम हाशमी