![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725612949-whatsapp_image_2024-09-05_at_9.59.37_pm.jpg)
धीना क्षेत्र के अहिकौरा गाँव मे सम्राट अशोक क्लब के तत्वाधान मे बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्र के तमाम समाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद को उनकी शहादत दिवस पर याद किया तथा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चंदौली के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र मौर्य ने शहीद जगदेव प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जगदेव प्रसाद जी देश के 90 प्रतिशत के लोगों की लड़ाई लड़ रहें थे आंदोलन के दौरान ही उनकी हत्या कर दी गयी। जगदेव प्रसाद के पदचिन्हो पर चलकर उनके विचारों को आत्मसात करने से सच्ची श्रद्धांजलि होंगी।
माले नेता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने में अपने जीवन को लगाया। पिछड़े और दलितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा राजनीतिक लड़ाई लड़ते रहे। शोषण के विरुद्ध उनकी लड़ाई और पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू करवाने में उनकी भूमिका को कभी भूलाया नहीं जा सकता है।
उनके विचारधारा पर चलकर ही शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्गों को अपना अधिकार मिल सकता है।इस मौके पर देवेंद्र मौर्य, गुलजार मौर्य, अमित मौर्य, दीपक एडवोकेट, रमेश चंद, प्रेमकांत, अंगद प्रधान, नरेंद्र, मुन्ना, सोनू शर्मा, बंश नरायन राम, इंद्रजीत कुशवाहा, कैलाश, डॉ काशीनाथ मौर्य, सेनापति मौर्य, भंते बुद्ध हंस,मुकेश कुमार मौर्य चंद्रभान कुशवाहा, देवी दयाल, बागी, राजू मौर्य आदि लोग रहे।