Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली/डीडीयू नगर: आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान आज महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं , प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं नौगढ़ केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल यूनिट द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । तिरंगा यात्रा के आरंभ होने के पूर्व महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल एवं मुगलसराय थाने के जवानों को राखी बांधते हुए उनसे माँ भारती की रक्षा का वचन लिया।जवानों ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि अपने रक्त के अंतिम कतरे तक आप सभी की रक्षा करेंगे ।



आज उनको ये एहसास हो रहा है कि वो घर से दूर नहीं है। तत्पश्चात् तिरंगा यात्रा महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर जी टी रोड से गल्ला मंडी, मैना ताली, कसाब महाल, धर्मशाला रोड से होते हुए महाविद्यालय परिसर में वापस आए। उसके बाद महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य, प्राध्यापकों  एवं छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के आसपास के घरों दुकानों में झंडे का वितरण किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के नौगढ़ के कमांडेंट रामलखन जी, प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य उदयन मिश्र, प्रो योगेन्द्र, प्रो संजय, प्रो अरुण, प्रो अरुण, प्रो अमित, प्रो धनंजय,प्रो मनोज,डा विवेक, डा ब्रजेश, डा कामेश,डा  वंदना,डा गुलजबी, डा भावना, डा शशिकला, डा मीना, डा सरिता, राहुल, रंजीत, अतुल, सीताराम , अध्यक्ष छात्र संघ अभिषेक, महामंत्री कमलेश, उपाध्यक्ष कृष्णकांत के साथ आदि के साथ सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए.

इस खबर को शेयर करें: